Loading...
Admisson open for all classes
Message From Founder
संस्था श्री फकीरचन्द आर्य इंटर कॉलेज बढ़ापुर की स्थापना स्वर्गीय श्री चेतन स्वरूप जी ने सन 1967 में की थी। जिस समय बढ़ापुर को जिले का सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता था तथा चारों तरफ से नदियों से घिरा होने के कारण इसका संपर्क भी मुख्यालय से कटा रहता था। बच्चों को अपनी शिक्षा ग्रहण करने हेतु यहां से लगभग 15 किलोमीटर दूर नगीना जाना पड़ता था। जिस कारण अधिकतर गरीब बच्चे अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ देते थे। उस समय श्री चेतन स्वरूप जी ने क्षेत्र के गरीब बच्चों की शिक्षा का बीड़ा उठाते हुए इस विद्यालय की स्थापना की । बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार की गई इस संस्था को सन 1972 में शासन से अनुदान प्राप्त कराया जिससे क्षेत्र के सभी छात्र उच्च कोटि की शिक्षा नि‌‌:शुल्क प्राप्त कर सकें तथा देश की प्रगति में अपना सक्रिय योगदान दे सकें। स्वर्गीय श्री चेतन स्वरूप द्वारा लगाया गया यह वृक्ष आज क्षेत्र के अधिकतर बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र में अग्रिम संस्था का वट वृक्ष बना खड़ा है। कस्बा बढ़ापुर में स्थित इस एकमात्र इंटर कॉलेज की स्थापना कर स्वर्गीय श्री चेतन स्वरूप जी ने क्षेत्र के विकास में अपना अद्वितीय योगदान दिया। इस योगदान के लिए क्षेत्र हमेशा आपका ऋणी रहेगा।